अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कल यानी रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ।

 ट्रम्प के हमलावर के घर-गाड़ी से विस्फोटक बरामदः मेलानिया बोलीं- उन्हें कुछ होता तो तबाह हो जाती; बाइडेन बोले- थ्योरी न बनाएं, जांच करने दें !!



 




अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कल यानी रविवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली में हुई गोलीबारी में वे बाल-बाल बच गए। एसॉल्ट राइफल से चली गोली उनके कान को छूते हुए गुजर गई !!

ट्रम्प की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 साल के हमलावर को तुरंत ढेर कर दिया। उसकी पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हमले के बाद जांच एजेंसियों को उसकी गाड़ी और घर से विस्फोटक भी मिले हैं !!

उसकी घर पर रेड भी की गई। हालांकि अब तक हमले की वजह पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक कई वर्ल्ड लीडर्स ने ट्रम्प पर हुए हमले की निंदा की है !!

ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ने हमलावर को राक्षस कहते हुए ट्रम्प पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, 'अगर ट्रम्प को गोली लग जाती तो मेरी और मेरे बेटे बैरन की जिंदगी में तबाही के मोड़ पर आ जाती !!


बाइडेन ने देश को संबोधित किया...


डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए हमले के लगभग 18 घंटे बाद 15 जुलाई को देर रात राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'मैंने ट्रम्प से बात की है! अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है !!


बाइडेन ने कहा कि इस मामले की जांच अभी शुरुआती चरणों में है। हमें अभी इस घटना के मकसद की कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस घटना के मकसद को लेकर लोग अपनी थ्योरी न बनाएं। FBI और सीक्रेट सर्विस एजेंसियों को अपना काम करने दें। हमारी कोशिश है कि इस हमले के बाद हमारी कोशिश है कि ट्रम्प को और अधिक सुरक्षा दी जाए। इसके लिए सीक्रेट सर्विस को निर्देश दिया गया है !!


बाइडेन ने बताया कि मैंने सीक्रेट सर्विस के डायरेक्टर को निर्देश दिया है कि कल से शुरू होने वाले रिपब्लिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन की सुरक्षा व्यवस्था का अच्छे से जायजा लिया जाए !!


"हमले के बाद ट्रम्प का संदेश- हम डरेंगे नहीं"


हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूरे देश के लिए एक मैसेज दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दूथ सोशल पर लिखा है, 'वे सिर्फ भगवान ही थे जिन्होंने आज वो होने से बचाया जिसके बारे में हमने कभी सोचा तक नहीं था। पर हम डरेंगे नहीं बल्कि अपनी आस्था में और मजबूती से यकीन करेंगे। मैं अपने देश से प्यार करता हूं !!


"ट्रम्प की रैली में परिवार की जान बचाते हुए मारा गया शख्स"


बटलर शहर में ट्रम्प पर हुए हमले के दौरान एक रैली में आए एक शख्स की मौत हुई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मरने वाले शख्स की पहचान 50 साल के कॉरी कोम्परेटोर के तौर पर हुई है। कॉरी फायरफाइटर और 2 बच्चों के पिता थे। जो अपने परिवार के साथ वहां मौजूद था !!

BBC के मुताबिक रैली में जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई, कॉरी ने अपने परिवार को कवर दिया। वे ढाल बन गए। हमले में उनका परिवार बच गया पर उनकी मौत हो गई। पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपिरो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हीरो बताया जो अपने परिवार के खातिर मारा गया !! #ViralStory #TrendingStory #trendingvideo



Post a Comment

Previous Post Next Post