"नाक से खून बहता देख आक्रोशित हो उठे थे परिजन"
कैसे हुई आकाश की मौत: सही सलामत भेजा था जेल, 40 घंटे में आखिर कैसे मर गया; इस बात से आक्रोशित हुआ परिवार, PICS#viralvideo @Uppolice @UPGovt @myogiadityanath pic.twitter.com/FmnTOwNRfF
— 🌎 World Status (@KaranYadav46310) June 21, 2024
#यूपी के #फिरोजाबाद में दक्षिण थाना पुलिस ने चोरी की बाइक की कटाई के मामले में 17 जून को एक युवक को हिरासत में लिया !
इसके बाद 19 जून को उसे जेल भेज दिया। बंदी की शुक्रवार को करीब 40 घंटे बाद संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई !
मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल आ गए थे !
मृतक की पत्नी प्रीति का कहना है कि उसके पति पूरी तरह स्वस्थ्य थे !
उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थी। दो दिन पुलिस ने जमकर पीटा जिसके कारण उनकी मौत हुई है !!
थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (27) को भाई सनी के अनुसार पुलिस ने 17 जून को घर से हिरासत में लिया था !
आरोप है कि थाना पुलिस ने जुर्म कबूल कराने के लिए उसे जमकर पीटा !
इसके बाद 19 जून को चोरी के बाइक कटवाने के मामले में उसे जेल भेज दिया था !जेल जाते समय युवक सही सलामत था, लेकिन 40 घंटे बीतते ही उसकी मौत हो गई !
पुलिस ने इस बात की जानकारी परिजन को दी थी !!
मृतक के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सीय पैनल व वीडियोग्राफी के साथ कराया गया !
युवक की मौत की गुत्थी इस जगह आकर उलझ गई कि अगर पुलिस ने उसे सही सलामत जेल भेजा तो उसकी शरीर पर चोट के निशान कहां से आए और उसकी नाक से कैसे खून आ रहा था !!
आकाश जेल जाते समय ठीक था !
लेकिन जब उसकी मौत हुई और जानकारी परिजन को दी गई तो परिजन अस्पताल पहुंच गए थे !
अस्पताल पहुंचते ही परिजन ने आकाश का शव देखने की जिद्द की थी !
इसके बाद आकाश का शव उन्हें दिखाया गया तो आकाश के शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी नाक से खून आ रहा था !
उसकी नांक से खून आता देख परिजन आक्रोशित हो उठे !
परिजन ने पोस्टमार्टम हाउस पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की !!
#viralvideo @Uppolice @UPGovt @myogiadityanath