#CCTV में दिखी महिला का हत्या में बड़ा हाथ?

#Burger_King_Shootout पर बड़ी अपडेट !!



#दिल्ली के #राजौरी गार्डन में बने Burger King के आउटलेट में 18 जून को फायरिंग हुई !
इसमें हरियाणा के एक शख्स की हत्या कर दी गई !!
इसके कुछ घंटे बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई, जिसमें एक वॉन्टेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली !!
कहा कि ये चार साल पहले हुए एक मर्डर 'बदला' था !!
दिल्ली के राजौरी गार्डन का चर्चित Burger King Shootout केस चार साल पहले हुई एक हत्या का बदला हो सकता है !
रिपोर्ट्स में इस हत्याकांड को दो गैंग के बीच चल रही जंग का नतीजा बताया जा रहा है !
बता दें कि मंगलवार, 18 जून को राजौरी गार्डन के J ब्लॉक स्थित एक नामी बर्गर आउटलेट में गोलीबारी हुई थी !!

हरियाणा के रहने वाले 26 साल के एक व्यक्ति अमन को कई बार गोली मारी गई थी !
इस हत्याकांड में एक महिला का भी हाथ होने का शक है, जो घटना के वक्त आउटलेट के अंदर ही मौजूद थी !!
#CCTV_LIVEvideo @DelhiPolice #viralvideo


Post a Comment

Previous Post Next Post